गठबंधन I.N.D.I.A. का अध्यक्ष बने मल्लिकार्जुन खडगे, नीतीश ने ठुकराया संयोजक बनना

By: Shilpa Sat, 13 Jan 2024 3:24:01

गठबंधन I.N.D.I.A. का अध्यक्ष बने मल्लिकार्जुन खडगे, नीतीश ने ठुकराया संयोजक बनना

नई दिल्ली। विपक्षी गठबंधन I.N.D.I.A. की 5वीं बैठक शनिवार को वर्चुअली आयोजित हुई। इस मीटिंग में 10 दलों के वरिष्ठ नेता शामिल हुए। यूपी के पूर्व सीएम अखिलेश यादव, ममता बनर्जी और उद्धव ठाकरे ने इस बैठक में हिस्सा नहीं लिया। बैठक में कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खडगे को गठबंधन का अध्यक्ष नियुक्त किया गया है। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को संयोजक बनाने का प्रस्ताव पेश किया गया था, जिसे नीतीश ने ठुकरा दिया है। कांग्रेस ने सभी दलों के नेताओं से राहुल गांधी की आगामी 'भारत जोड़ो न्याय यात्रा' में शामिल होने का अनुरोध किया है।

किसी पद में दिलचस्पी नहीं : नीतीश कुमार

बताया जा रहा है कि इस मीटिंग में बिहार के सीएम नीतीश कुमार ने कहा कि उनकी किसी भी पद में कोई दिलचस्पी नहीं है। उन्होंने कहा कि हम चाहते हैं कि गठबंधन आगे बढ़े, जरूरी है एकजुटता बनी रहे और जमीन पर गठबंधन बढ़ता रहे। जानकारों के अनुसार नीतीश कुमार के इस फैसले से गठबंधन में मतभेद के तौर पर देखा जा रहा है।

अखिलेश, ममता और उद्धव ने बनाई दूरी

इंडिया ब्लॉक की 5वीं मीटिंग में राष्ट्रीय जनता दल के लालू प्रसाद यादव और तेजस्वी यादव, जनता दल यूनाइटेड से नीतीश, ललन सिंह और संजय झा, द्रविड़ मुन्नेत्र कड़गम से एमके स्टालिन, कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी) से सीताराम येचुरी, भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के डी राजा, झारखंड मुक्त मोर्चा के हेमंत सोरेन और आम आदमी पार्टी से अरविंद केजरीवाल शामिल हुए। वहीं, पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव ने बैठक से किनारा कर लिया। उद्धव ठाकरे ने इस बैठक में हिस्सा नहीं लिया।

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com